Play Video

We’re here to help you grow you and your business

पसंद बाजार बिहार राज्य के पुवींं चम्पारण जिला की एक कम्पनी है जिसका काम है :-

1. किराना समान के मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी से लोगो को एजेंसी दिलवाना

2. पसंद बाजार के द्वारा दिलवाये एजेंसी का माल बिकवाने के लिए उस जिला के सभी मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर बनाना और उस डिस्ट्रीब्यूटर से ऑडर निकालना।

3. डिस्ट्रीब्यूटर से मिले माल के ऑडर को एजेंसी से लेकर उस डिस्ट्रीब्यूटर तक 'पहुँचवाना।

>> पसंद बाजार सिर्फ किराना समान का एजेंसी दिलवाती है।

>> पसंद बाजार सिर्फ सुपर स्टॉकिस्ट का एजेंसी दिलवाती है मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी सुपर स्टॉकिस्ट का एजेंसी एक जिला में एक ही व्यक्ति को देती है । सुपर स्टॉकिस्ट से ही उस पुरे जिला में माल का सप्लाई किया जाता है।

>> पसंद बाजार का उदेश्य भारत के सभी जिलों मे लोगो को एजेंसी दिलवाना है। अतः इसके लिए पसंद बाजार सभी जिलों में पसंद बाजार का फ्रेंचाइजी खोल रही है ताकि लोगो को एजेंसी दिलवाकर उनका माल बेचवाने में कोई परेशानी नहीं हो।

» एक जिला मे एक हीं व्यक्ति को पसंद बाजार का फ्रेंचाइजी प्राप्त होगा ।

» फ्रेंचाइजी का पूंजी इन्मेस्टमेन्ट 0/- रूपया है ।

फ्रैंचाइज़ी का काम है :-

1. एजेंसी लेने वाले इच्छुक व्यक्ति को अपने यहाँ एजेंसी खुलवाना।

2. एजेन्सी का माल बिकवाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर बनाना।

3. एजेन्सी का माल डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुँचवाना।

फ्रैंचाइज़ी लेने के लाभ है :-

1. बगैर पूंजी लगाये बाजार/ मॉल का मालिक बन रहे है, जहाँ किराना समान से संबंधित अनेकों एजेंसी होंगे जहाँ से पुरे जिले में माल का सप्लाई होगा।

2. यह एक एसा सिस्टम है कि समय के साथ एजेंसी की संख्या बढ़ते जाएगा, जिससे फ्रेंचाइजी के आय में भी बढ़ोतरी होते चला जाएगा।

3. यह फ्रेंचाइजी इनके बाद इनके बंशज का होगा।

फ्रैंचाइज़ी का आय के श्रोत है :-

1. एजेन्सी वाले से 1.25% कमीशन मिलेगा |

2. प्रोडक्ट कम्पनी से 1% कमीशन मिलेगा।

3. गाड़ी भाड़ा से आय।

4. स्कीम से आय।

5. एजेन्सी से आय।

» एजेन्सी वाले को अपना माल बेचने तथा डिस्ट्रीब्यूटर तक माल पहुँचाने के लिए स्टाफ रखने की आवश्यकता नहीं है, अत: इसके बदले वह 1.25% कमीशन फ्रेंचाइजी को देगा।

» सभी एजेंसी वाले का गोदाम जिला मुख्यालय या जिला मुख्यालय से 5 से 7 कि.मी. दुर फ्रेंचाइजी द्वारा निर्धारित एक क्षेत्र (Area)या एक मार्केट में होना चाहिए, ताकि वहाँ भाड़े पर रूम मिल सके तथा एजेन्सी लेने वाला व्यक्ति भी असानी से मिल सके।

फ्रेचाइनी को सफल होने के लिए सुविधा

1. फ्रेंचाइजी को मदद करने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जायेगा, जिसका काम होगा फ्रेंचाइजी के पास लगभग दस एजेंसी खुलवाने में मदद करना तथा खुले हुए एजेंसी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने में सहायता करना। काम पुरा करने पर इनको 20% आय ग्रुप में शामिल किया जाएगा।

2. फ्रेंचाइजी के यहाँ खुलने वाले एजेंसी शुरू में लाखो रूपये का माल सिधे तौर पर मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी से नहीं मंगाकर सिर्फ कुछ हजार रूपया का माल पसंद बाजार के अन्य फ्रेंचाइजी से खरीदकर उसे अपने मार्केट में बेचकर देख सकते है कि क्या यह माल यहाँ बिकेगा की नही।

3. फ्रेंचाइजी किस प्रकार से काम करेगा, कैसे किसी को एजेंसी खुलवाएगा, किस प्रकार से डिस्ट्रीब्यूटर नियूक्त करेगा इत्यादि सभी कामो का ट्रेनिंग दिया जाएगा।

4. शुरू के एक से दो एजेंसी का डिस्ट्रीब्यूटर नियूक्त करने के लिए संस्था से प्रशिक्षित आदमी भेजा जाएगा।

5. फ्रेंचाइजी को शुरूआत में अपने व्यवसाय को स्थापित करने मे किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान नही हो तथा उन्हे शुरू सेही कुछन कुछ आय प्राप्तहो, इसके लिए संस्था फ्रेंचाइजी को शुरूआत से अगले तीन माह तक 4% अतिरिक्त कमीशन देगी तथा इसके साथ ही संस्था को फ्रेंचाइजी से मिलने वाला फ्रेंचाइजी के आय का 33% कमीशन शुरूआत से अगले तीन माह तक संस्था नही लेगी।